इन दिनों बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कंगना रनौत की शादी के ही चर्चें जारी हैं। शादी की सारी रस्मों की भी शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।
कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, बड़े होते हुए हमने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं जहां अमीर पुरुषों ने अपने से छोटी उम्र की लड़की से शादी की। यहां तक की एक लड़की का अपने पति से ज्यादा सफल होना भी स्वीकार नहीं किया जाता था। छोटी उम्र के पुरुष से शादी करने की बात तो दूर की है, एक उम्र के बाद शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाता है। ये देखकर अच्छा लगा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लड़की भी इन रूढ़िवादी सोच को तोड़कर पुरानी सोच को बदल रही हैं।
उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिये कैटरीना की जमकर तारीफ की है। कंगना के हिसाब से कटरीना ने विक्की कौशल के साथ शादी करने का सही फैसला लिया है।