हिंदी सिनेमा के हीमैन और दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
Friends, With Love 💕 To You All. pic.twitter.com/GYc6zYzjox
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 1, 2021
अब धरम पॉजी ने दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार का एक वीडियो अपने ऑफिशियल टविटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कुतुबमीनार नजर आ रहा है और उसके सामने चेयर पर धरम पॉजी बैठे हुए हैं। वीडियो में धरम पॉजी बोले रहे हैं कि बचपन में मैं इस कुतुबमीनार को देखने के लिये आता था। उस वक्त मैं 7क्लास में पढ़ता था। अब इतने वक्त के बाद यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है।
View this post on Instagram
व्हाइट स्वेटर, ब्लैक डेनिम, स्कार्फ और हैट पहने धरम पॉजी काफी हैंडसम लग रहे हैं। बीते कल ही धरम पॉजी ने फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और करण जौहर के साथ धरम पॉजी नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि करण जौहर के निर्देंशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। फिल्म 10 फरवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।