Thursday, September 19, 2024
HomeInterviewकब तक साबित करना होगा कि मैं बेहतर अभिनेता हूं :सनी देओल

कब तक साबित करना होगा कि मैं बेहतर अभिनेता हूं :सनी देओल

एक लंबे वक्त के बाद फिर से सनी देओल बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। अनिल शर्मा के डॉयरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरु हो चुकी है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आयेंगी। सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

एक लंबे वक्त के बाद फिर से सनी देओल बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। अनिल शर्मा के डॉयरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरु हो चुकी है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आयेंगी। सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

कुछ दिनों पहले ही सनी देओल ने आर बाल्की के डायरेक्शन में बन रही फिल्म की शूटिंग पूजा भट्ट के साथ पूरी की है। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने गदर 2 की शूटिंग शुरु कर दी। इसके साथ खबर आ रही है कि सनी जल्द ही अपने 2 की शूटिंग भी शुरु करने वाले हैं।

हाल ही में सनी देओल ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर मीडिया के सामने खुलकर बात की। सनी ने कहा कि लोग मेरे बारें में अब काफी बातें कर रहे हैं। लेकिन अभी भी मुझे अच्छी फिल्में नहीं मिल रही है। आखिर कब तक मुझे ये साबित करना होगा कि मैं एक बेहतर अभिनेता हूं।

उन्होंने कहा कि अब चीजें काफी बदल गई हैं। मैंने अभिनय करना छोड़ दिया था लेकिन अब मैं अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह साल में 3-4 फिल्में करना चाहता हूं, उनमें से एक तो चलेगी। मैंने सोच लिया है कि मैं साल में 5 फिल्में करूंगा और यही मेरी अचीवमेंट होगी। पिछले 15 सालों में मैंने बहुत कम काम किया है। मैंने अपना बहुत समय बर्बाद किया है लेकिन अब मैं अपने करियर को अच्छी फिल्मों और ज्यादा फिल्मों के साथ आगे बढ़ाना चाहता हूं। डिजिटल प्लैटफॉर्म ने भी ऐक्टर्स के लिए रास्ते खोल दिए हैं।

सनी देओल ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि बड़े पर्दें पर फिल्में रिलीज हो और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें।

RELATED ARTICLES

Most Popular