Monday, April 14, 2025
HomeBollywoodसोनू सूद को एक बार फिर बीएमसी ने भेजा नोटिस

सोनू सूद को एक बार फिर बीएमसी ने भेजा नोटिस

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को एक बार फिर से बीएमसी की ओर से नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस सोनू सूद को मुंबई के जुहू में स्थित रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने और उसमें अवैध निर्माण के लिये भेजा गया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को एक बार फिर से बीएमसी की ओर से नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस सोनू सूद को मुंबई के जुहू में स्थित रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने और उसमें अवैध निर्माण के लिये भेजा गया है।

इसी साल जुलाई महीने में बीएमसी की ओर से सोनू सूद को अपने जुहू होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग में बदलने और बिल्डिंग में किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था। जिसपर सोनू सूद ने कहा था कि वो खुद ही होटल को फिर से रेजिडेंट बिल्डिंग में बदल देंगे।

बीएमसी का आरोप है कि इतने महीने बीत जाने के बाद भी सोनू सूद ने फिर से होटल को रिजेंडट बिल्डिंग में नहीं बदला है। इसलिये उन्हें बीएमसी ने नोटिस भेजा है। सोनू सूद को जो नोटिस भेजा गया है उसमें लिखा हुआ है, “आपने अपने पत्र में कहा था… कि आपने बिल्डिंग की मौजूदा पहली से छठी मंजिल में रहने/खाने की गतिविधि बंद कर दी है और इसका उपयोग स्वीकार की गई प्लानिंग के अनुसार रेजिडेंट्स के लिए किया जायेगा। साथ ही आपने उस आवश्यक कार्य का भी उल्लेख किया है।  जोड़ने/बदलने/पुनर्स्थापन के लिए आवश्यक कार्य प्रगति पर है … इस कार्यालय (बीएमसी का कार्यालयल) ने 20.10.2021 को साइट का निरीक्षण किया है और यह देखा गया है कि आपने अभी तक स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू नहीं किया है।”

इस नोटिस का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा है कि उन्होंने होटल को फिर से रेजिडेंट बिल्डिंग में बदल दिया है। सोनू सूद का कहना है कि जुहू के एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर भवन को पहले ही एक होटल से रेजिडेंट बिल्डिंग में बदल दिया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular