बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में बिजी हैं। बीते दिनों ही फिल्म का पहला गाना चका चक रिलीज हुआ। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। गाने में सारा अली ने जबरदस्त देसी अंदाज में डांस किया है।
अब डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने भी सारा अली खान के साथ मिलकर चका चक किया है। सारा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चका चक गाने पर माधुरी दीक्षित के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
दोनों बहुत ही खूबसूरत और क्यूट लग रही हैं। फैंस माधुरी और सारा के डांसिंग स्टाइल और लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में सारा व्हाइट फ्लोरल लंहगे में नजर आ रही हैं। वहीं माधुरी दीक्षित ने पिंक और पीच कलर का सूट पहना हुआ है।
सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘चने के खेत में चका चक किया। पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया। बहुत-बहुत शुक्रिया मैम इसके लिए।