कहो ना प्यार है और गदर एक प्रेम कथा जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में अब अमीषा पटेल को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल के जिले कोर्ट के न्यायधीश रवि कुमार बोरासी ने वारेंट जारी करवाया है। अमीषा के खिलाफ 32 लाख 25 हजार के चेक बाउंस का मामला है। आगामी 4 दिसंबर तक अमीषा को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अमीषा पटेल ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड 32 लाख 25 हजार रुपये उधार में लिये थे। कुछ दिनों के बाद उन्होंने उधार चुकाते हुए दो चेक कंपनी को दिये। लेकिन जब चेक को बैंक में ले जाया गया तो वो बाउंस हो गये।
इसके बाद UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। यदि 4 दिसंबर तक अमीषा कोर्ट में उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जायेगा।