बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं। अपने अभिनय के साथ-साथ उन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया था। अपनी खूबसूरती की वजह से ही मात्र 17 साल की उम्र में मीनाक्षी को मिस इंडिया के तौर पर चुना गया था।
उस वक्त मीनाक्षी टॉप एक्ट्रेसस की लिस्ट में शुमार थीं। उन्होंने हर सुपरस्टार्स के साथ काम किया। मीनाक्षी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अनिल कपूर जैसे कई एक्टरों के साथ नजर आ चुकी हैं।
हालांकि अब लंबे वक्त से मीनाक्षी ने फिल्मों से दूरी बना ली है। लेकिन उनके चाहने वाले आज भी मीनाक्षी से जुड़ी खबरें जानने के लिये एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में मीनाक्षी ने अपना 58वें बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।
लेकिन उनकी इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान हो गये हैं, क्योंकि मीनाक्षी का चेहरा बिल्कुल बदल चुका है। एक जमाने में इतनी खूबसूरत रह चुकी अदाकारा को अब पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप सभी को शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।