Monday, November 4, 2024
HomeTVविदाई के वक्त रोने के बजाय ठहाके लगाती नजर आयीं श्रद्धा आर्य

विदाई के वक्त रोने के बजाय ठहाके लगाती नजर आयीं श्रद्धा आर्य

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा श्रद्धा आर्या ने बीते कल नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी रचा ली। हिन्दु रीति-रिवाज से दोनों ने शादी रचाई। सोशल मीडिया पर अब श्रद्धा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज छाये हुए हैं।

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा श्रद्धा आर्या ने बीते कल नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी रचा ली। हिन्दु रीति-रिवाज से दोनों ने शादी रचाई। सोशल मीडिया पर अब श्रद्धा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज छाये हुए हैं।

मरुरन कलर के लहंगे में श्रद्धा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं राहुल शर्मा भी व्हाइट कलर के शेरवानी में बहुत हैंडसम लग रहे हैं। श्रद्धा ने बिल्कुल राजकुमारी के स्टाइल में एंट्री की। वहीं राहुल श्रद्धा को स्टेज पर गोद में उठाकर लाये।

श्रद्धा की विदाई भी बहुत खास अंदाज में हुई। आमतौर पर आपने विदाई के वक्त लड़कियों को रोते हुए देखा होगा लेकिन श्रद्धा ठहाके लगाते हुए नजर आयीं। इतना ही नहीं वो अपने दोस्तों को चिढ़ा भी रहीं थीं।

वह अपनी दोस्तों को चिढ़ाते हुए कह रही थीं ‘मुझे याद करना। बहुत जलना मेरे दोस्‍तों।’ यह कहते हुए श्रद्धा कार में बैठकर उन्‍हें गुडबाय कहा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular