बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। राजनीति में कदम रखने के बाद से ही सनी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन अब सनी का जलवा एक बार फिर से बड़े पर्दें पर दिखने वाला है। वो एक के बाद एक फिल्मों में फिर से एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। ये खबर सुनकर सनी पॉजी के चाहने वाले खुशी से झूम उठेंगे।
हाल ही में सनी पॉजी ने आर. बाल्कि की साइकलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में सनी पॉजी श्रुति हासन और रेवती के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि वो साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म जोसेफ के हिंदी रिमेक में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सनी पॉजी खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे।
फिल्म में सनी देओल एक रिटायर्ड पुलिस आफिसर के रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म को पद्मकुमार डॉयेक्टर करेंगे। पद्मकुमार प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के साथ मिलकर फिल्मS की अन्य स्टारकास्ट को फाइनल करते ही फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरु कर देंगे।
वहीं सनी देओल गदर 2 को लेकर भी सुर्खियों में चल रहे हैं। फिल्म का स्क्रिप्ट नेरेशन सब कंप्लीट हो चुका है। फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जायेगी।