Tuesday, April 8, 2025
HomeBollywoodडॉयेक्टर ने बिना बताये धर्मेंद्र से करवा ली थी एडल्ट, फिल्म देख...

डॉयेक्टर ने बिना बताये धर्मेंद्र से करवा ली थी एडल्ट, फिल्म देख सनी देओल के उड़ गये थे होश

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। 60 से 70 के दशक में धर्मेंद्र का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़ कर बोलता था। उस वक्त धर्मेंद्र सबसे हैंडसम एक्टर माने जाते थे। वो इतने हैंडसम थे कि आम लड़कियों से लेकर उस दौर की एक्ट्रेसस भी उनकी दीवानी थीं। उस जमाने में धर्मेंद्र की ब़ॉडी सबसे परफेक्ट बॉडी थी।

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। 60 से 70 के दशक में धर्मेंद्र का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़ कर बोलता था। उस वक्त धर्मेंद्र सबसे हैंडसम एक्टर माने जाते थे। वो इतने हैंडसम थे कि आम लड़कियों से लेकर उस दौर की एक्ट्रेसस भी उनकी दीवानी थीं। उस जमाने में धर्मेंद्र की ब़ॉडी सबसे परफेक्ट बॉडी थी।

उन्होंने फिल्मी पर्दें पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की। लेकिन एक बार जाने-अनजाने में धर्मेंद्र एक बड़ी गलती कर बैठे थे। इस गलती को उनके बड़े बेटे सनी देओल ने पकड़ा और सुधार भी किया।

ये उन दिनों की बात है जब धर्मेंद्र बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। कांति शाह ने धोखे से धर्मेंद्र से ये फिल्म साइन करवा ली। जब धर्मेंद्र इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब कांति ने धर्मेंद्र के सीने पर तेल लगवाकर घुड़सवारी वाला सीन फिल्माने को कहा तो धर्मेंद्र ने सीन शूट करवा लिया।

कांति शाह ने कांति शाह ने धर्मेंद्र के बॉडी डबल को लेकर एक रेप सीन भी शूट करवा लिया। लेकिन धर्मेंद्र को तो आखिरी तक कांति शाह की चाल नहीं पता चल सकी। कुछ लोगों ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को इस बात की खबर दे दी कि उनके पिता एक एडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं।

पहले तो सनी देओल को यकीन नहीं हुआ कि उनके पापा एडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं। लेकिन जब सनी ने सुबूत देखा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। सनी ने उसी वक्त कांति शाह को फोन करके अपने घर बुलाया। घर बुलाकर सनी ने कांति शाह को जमकर फटकार लगाई और धमकी दे डाली।

सनी ने कहा अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो वो कांति शाह को छोड़ेंगे नहीं। फिर क्या था सनी के डर से कांति शाह ने फिल्म को रिलीज नहीं किया।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular