Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodडर फिल्म में शाहरुख खान का रोल दारा सिंह को हुआ था...

डर फिल्म में शाहरुख खान का रोल दारा सिंह को हुआ था ऑफर

हाल ही में 90 के दशक की तीन खूबसूरत अभिनेत्रियां जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु मालिनी द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान सबने मिलकर खूब मस्ती की। शो के दौरान जूही चावला ने अपनी फिल्म डर को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में शाहरुख खान का रोल पहले दारा सिंह को ऑफर हुआ था।

हाल ही में 90 के दशक की तीन खूबसूरत अभिनेत्रियां जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु मालिनी द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान सबने मिलकर खूब मस्ती की। शो के दौरान जूही चावला ने अपनी फिल्म डर को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में शाहरुख खान का रोल पहले दारा सिंह को ऑफर हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बोल रही हैं कि क्या आप जानते हैं कि ‘डर’ फिल्म में शाहरुख खान से पहले ये रोल दारा सिंह जी को दिया गया था तो यहां आइए दारा सिंह जी’। इसके बाद जूही चावला के बुलाने पर शो के कलाकार सुदेश लहरी दारा सिंह के गेटअप में नजर आते हैं। आहो! ‘भई क…क…क..किरण, शादी का मुहूर्त निकला जा रहा है जल्दी से बाहर आओ। जादू तेरी नजर..खुश्बू तेरा बदन..तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण जय मेहता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

इस गाने में सुदेश के मुंह से अपने पति जय मेहता का नाम सुनकर जूही हैरान होते हुए कहती हैं क्या? और फिर हंसते हुए कहती हैं –आहो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

वहीं दूसरे वीडियो में जूही चावला अर्चना पूरन सिंह के साथ अपने गाने घूंघट की आड़ से दिलबर का गाने पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular