Wednesday, September 18, 2024
HomeBollywoodड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ जारी

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ जारी

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया है। एनसीबी की पूछताछ के दौरान आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के अधिकारी आर्यन से भी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें दिल्ली की तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया है। एनसीबी की पूछताछ के दौरान आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के अधिकारी आर्यन से भी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें दिल्ली की तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

मुंबई से गोवा जा रही जहाज में कोकीन के अलावा तीन तरह के ड्रग्स बरामद किये गये हैं। वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने इस पार्टी में शिरकत होने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया था, उन्हें गेस्ट के तौर पर पार्टी में बुलाया गया था।

आर्यन ने कहा कि पार्टी में उनके नाम पर कई लोगों को बुलाया गया था। पार्टी में क्या होने वाला था इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। लेकिन एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख के बेट आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उनके चैट्स की जांच की जा रही हैं, जिससे रेव पार्टी में आर्यन की भूमिका साफ हो सके।

आपको बता दें कि भारत में कोकीन की सबसे ज्‍यादा खपत दिल्‍ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरू में हो रही है। भारत में कोकीन कोलंबिया से काफी ज्‍यादा आती है और इसकी सप्‍लाइ ज्‍यादातर पश्चिमी अफ्रीकी देशों के नागरिक करते हैं। हालांकि अब टूरिस्‍ट के जरिए सीधे कोलंबिया से भी कोकीन को भारत भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular