Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodअनुपम खेर ने जताई इस बात पर नाराजगी, ट्वीट कर Apple कंपनी...

अनुपम खेर ने जताई इस बात पर नाराजगी, ट्वीट कर Apple कंपनी से पूछा सवाल

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर (Anupam kher) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें वह Apple कंपनी से सीधा सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें भारत को छोड़कर कई देशों की घड़ियां Apple स्टोर में नजर आ रही हैं। लेकिन इन घड़ियों में भारत की घड़ी कहीं नजर नहीं आ रही है।जिसके बाद अभिनेता ने ट्विटर पर इस विडियो को साझा कर कंपनी से सवाल पूछा है।इन दिनों अनुपम खेर न्यूयॉर्क में है। जहां बीते दिनों वह एप्पल ( Apple) के स्टोर गए थे।


अनुपम खेर ने ट्वीट कर Apple company को टैग कर पूछा है कि डियर Apple,न्यूयॉर्क में 5वीं एवेन्यू को आपके स्टोर कर गया।शानदार।वहां पर इंटरनेशनल ओलंपिक कलेक्शन में अलग अलग देशों के झंडों के साथ घड़ियां रखी थीं। भारत की घड़ी वहां ना देख पाने की वजह से निराशा हुई। मुझे आश्चर्य है क्यों? हम #apple उत्पादों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं। अनुपम खेर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है।बता दे कि अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद से यूजर्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।साथ ही Apple Company को टैग कर सवाल भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular