बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर (Anupam kher) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें वह Apple कंपनी से सीधा सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें भारत को छोड़कर कई देशों की घड़ियां Apple स्टोर में नजर आ रही हैं। लेकिन इन घड़ियों में भारत की घड़ी कहीं नजर नहीं आ रही है।जिसके बाद अभिनेता ने ट्विटर पर इस विडियो को साझा कर कंपनी से सवाल पूछा है।इन दिनों अनुपम खेर न्यूयॉर्क में है। जहां बीते दिनों वह एप्पल ( Apple) के स्टोर गए थे।
Dear @Apple! Visited your store on 5th ave in NY! Impressive! There were watches of International Olympic collection representing flags of various countries! Was disappointed not to see INDIA’s watch there? I wonder why? We are one of the largest consumers of #Apple products!😳🇮🇳 pic.twitter.com/IVvB8TmkGU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 14, 2021
अनुपम खेर ने ट्वीट कर Apple company को टैग कर पूछा है कि डियर Apple,न्यूयॉर्क में 5वीं एवेन्यू को आपके स्टोर कर गया।शानदार।वहां पर इंटरनेशनल ओलंपिक कलेक्शन में अलग अलग देशों के झंडों के साथ घड़ियां रखी थीं। भारत की घड़ी वहां ना देख पाने की वजह से निराशा हुई। मुझे आश्चर्य है क्यों? हम #apple उत्पादों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं। अनुपम खेर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है।बता दे कि अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद से यूजर्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।साथ ही Apple Company को टैग कर सवाल भी कर रहे हैं।