Tuesday, April 8, 2025
HomeBollywoodएक्टर व‍िद्युत जामवाल ने नंद‍िता मेहतानी से सगाई, सामने आई दिलचस्प तस्वीरें

एक्टर व‍िद्युत जामवाल ने नंद‍िता मेहतानी से सगाई, सामने आई दिलचस्प तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर व‍िद्युत जामवाल ने फैशन ड‍िजाइनर नंदिता मेहतानी से अपने र‍िश्ते को नाम दे द‍िया है। बता दें कि ये दोनों अक्‍सर तस्‍वीरें साथ में शेयर करते थे, लेकिन इन्‍होंने कभी अपने र‍िश्‍ते में होने की बात सामने नहीं आने दी थी.जुलाई में, नंदिता ने कुछ तस्वीरों के साथ व‍िद्युत को उनके आने वाले प्रोजेक्‍ट के लिए बधाई भी दी थी। व‍िद्युत ने सोशल मीडिया पर खुद के एंगेज होने की बात साफ कर दी है।

व‍िद्युत ने नंद‍िता के साथ कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। एक तस्‍वीर में वह कमांडो के अंदाज में नजर आ रहे हैं तो दूसरे में वह ताजमहल को देखते हुए नजर आ रहे हैं। व‍िद्युत ने अपने सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘मैंने इसे कमांडो के अंदाज में क‍िया। 1/09/2021.’वहीं नंदिता ने तस्‍वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा है, ‘इसे और ज्‍यादा लटका कर नहीं रख सकती थी… मैंने हां कर दी।’ नंद‍िता और व‍िद्युत की इन तस्‍वीरों पर उनके दोस्‍तों और फैंस की तरफ से खूब बधाइयां म‍िल रही हैं। हालांकि व‍िद्युत ने नंदिता से 1 स‍ितंबर को ही सगाई कर ली थी, लेकिन इसकी घोषणा उन्‍होंने अब की है। व‍िद्युत और नंदिता अक्‍सर एक-दूसरे के साथ तस्‍वीरें शेयर करते रहे हैं, लेकिन हाल ही में इन दोनों को पहली बार एयरपोर्ट पर एकसाथ स्‍पॉट क‍िया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular