Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन नरम गरम धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने दौर के मोस्ट हैंडसम एक्टर थे। उनपर लड़कियां दिलों जान लुटाती थीं। लेकिन आज हम आपको धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली क्रश के बारें में बताने जा रहे हैं। इस एक्ट्रेस को देखकर धर्मेंद्र (Dharmendra) फिदा हो गए थे। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपने दौर की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस वाहिदा रहमान (waheeda rehman) थीं।
एक टीवी शो के दौरान खुद धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस बात का खुलासा किया था। एक बार धर्मेंद्र डांस दीवाने शो के मंच पर अपने पुराने दोस्त और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहुंचे थे। इस दौरान धरम पॉजी ने ये खुलासा किया था कि मैंने वहीदा जी की फिल्म ‘चौदहवीं का चांद’ देखी थी। वो फिल्म देखने के बाद मैं क्या पूरा जमाना इन पर फिदा हो गया था। तो थोड़े हम भी फिदा हो गए थे।
इसके बाद जब धर्मेंद्र हीरो बने तब वहीदा रहमान के साथ उनका फिल्म बनाने का सपना पूरा हुआ। दोनों ने एक साथ फागुन, खामोशी, मन की आंखे, सनी, घर का चिराग और बाजी जैसी फिल्मों में काम किया। शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र, वाहिदा रहमान के साथ बहुत फ्लर्ट करते थे। खुद वाहिदा रहमान ने बताया था कि धर्मेंद्र जी दिखने में बहुत सीधे लगते हैं लेकिन वो बहुत फ्लर्ट करते थे।