Pathaan Trailer to be showcased on Burj Khalifa: बीते कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में शाहरुख खान का दमदार एक्शन सीन देखने को मिला जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में हैं। अब खबर आ रही है कि दुनिया की सबसे ऊंची मीनार दुबई के बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया जाएगा।
जिस वक्त बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया जाएगा उस वक्त वहां पर शाहरुख खान भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस वक्त इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए मिडल ईस्ट में हैं जिस वक्त बुर्ज खलीफा पर’पठान’ का ट्रेलर दिखाया जाएगा, वह वहां मौजूद रहेंगे। इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने कहा कि पठान हमारे वक्त की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और इस तरह की फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए सबसे बड़ा तरीका अपनाया जाना चाहिए। हम यह अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुश हैं कि दुबई के बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान और पठान का जश्न मनाया जाएगा।
बता दें कि पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। विशाल शेखर का संगीत है और कुमार के गीत हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्म की कहानी देश भक्ति पर आधारित है। ये फिल्म पूरे एक्शन सीन से भरपूर रहेगी। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।