Nana Patekar: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी अलग अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी असाधारण स्किल से फैंस को अपना दीवाना बनाया है। एक लंबे वक्त से नाना पाटेकर फिल्मी दुनिया से दूर हैं। साल 2020 में उन्हें आखिरी बार फिल्म इट्स माई लाइफ में देखा गया था। फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले नाना पाटेकर (Nana Patekar) अब ओटीटी पर अपना डेब्यू करने को तैयार हैं।
View this post on Instagram
सामने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर जल्दी ही प्रकाश झा के साथ ओटीटी डेब्यू कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नाना, प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती में नजर आयेंगे। इस सीरीज के जरिए नाना पाटेकर ओटीटी पर धमाल मचाने वाले हैं। एक सोशल और पॉलिटिकल वेब सीरीज होने वाली है। लाल बत्ती में नाना पाटेकर के अलावा एक्ट्रेस मेघना मलिक नजर आएंगी, जो मिर्जापुर और बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। लाल बत्ती में मेघना, नाना की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। बता दें कि प्रकाश झा और नाना पाटेकर दूसरी बार एक साथ काम करने वाले हैं। इससे पहले नाना प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे।
गौरतलब है कि साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने मी टू कैंपेन के जरिए नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। तनुश्री ने दावा किया था कि 2008 में रिलीज हुई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। इन आरोपों से नाना के करियर पर बुरा असर पड़ा था और उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था, जिस में हाउसफुल 4 भी शामिल है।