Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों पर इन दिनों मानों ग्रहण सा लगा हुआ है। एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप होती जा रही है। बच्चन पांडे से फ्लॉप फिल्मों का जो सिलसिला चला वो अब तक जारी है। बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई रामसेतू भी अक्षय कुमार की नईया पार नहीं कर पायी। ये फिल्म लागत की रकम भी वसूल नहीं कर पायी।
ऐसे में अक्षय कुमार अब एक और इंडस्ट्री में अपनी किस्मत अजमाने के लिए निकल पड़े हैं। अक्षय कुमार ने मराठी फिल्म में डेब्यू करने का ऐलान कर दिया है। सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में राजा महाराज का किरदार निभाने के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार यही किरदार निभाने को तैयार हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित महेश मांजरेकर की फिल्म से अक्षय कुमार मराठी में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अक्षय कुमार ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ नाम की इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे।
महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ की कहानी सात बहादुर योद्धाओं की कहानी पर आधारित है, जिनका एकमात्र उद्देश्य शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को हकीकत में लाना था। इस फिल्म का ऐलान मुंबई में आयोजित किए गए फिल्म के मुहूर्त शॉट कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एमएनसी प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद रहे। ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
मराठी फिल्म में अपने डेब्यू को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे लगता है कि बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जब राज सर ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा था तो मैं हैरान रह गया। मुझे इस भूमिका को निभाने में बहुत अच्छा लग रहा है और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इतना ही नहीं मैं महेश मांजरेकर के साथ भी पहली बार काम करूंगा, और यह भी मेरे लिए एक अनुभव होने वाला है।