Amitabh Bachchan: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई। सलमान खान के साथ-साथ अनुपम खेर और अक्षय कुमार की सुरक्षा में भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। इन अभिनेताओं के बाद अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सिक्योरिटी में महाराष्ट्र सरकार की ओर से इजाफा किया गया है। बिग बी को X ग्रेड की सुरक्षा दी गई है।
X ग्रेड की सुरक्षा में दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुरक्षा में तीन पुलिसवाले और भी शिफ्ट रहेंगे। अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी X ग्रेड की सुरक्षा दी गई है। बीते कुछ महीने पहले ही सलमान खान को लॉरेंस विश्रोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस काफी परेशान नजर आयी। इससे पहले सलमान खान को अपनी सुरक्षा को देखते हुए हथियार रखने की इजाजत दी गई थी। वहीं उनकी गाड़ी को भी बुलेटप्रूफ अपग्रेट करवाया गया था। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। अब सलमान खान हमेशा 11 जवानों के बीच घेरे हुए ही कहीं बाहर निकल सकेंगे।
बता दें कि किसी को भी व्यक्ति या सिलेब्रिटी को सिक्योरिटी दी जानी है या नहीं, यह स्टेट की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाता है। स्टेट रिपोर्ट के आधार पर तय करता है कि किसकी जान को खतरा है और किसे कितनी सिक्योरिटी दी जानी है।