TMKOC: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) एक लंबे वक्त से दर्शकों का पंसदीदा शो बना हुआ था। इस शो को हर उम्र के लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है। शो के हर किरदार इतने मशहूर हैं कि लोगों की जुबां पर छाए रहते हैं। इनमें से ही एक किरदार है दया बेन का जिसे दर्शक कभी नहीं भूल सकते हैं।
View this post on Instagram
दिशा वकानी (Disha Vakani) ने दया बेन बनकर करोड़ो लोगों को दिल जीता। जब अचानक से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था तो दर्शकों को गहरा झटका लगा था। आज भी दर्शक चाहते हैं कि शो में दिशा वकानी (Disha Vakani) एक बार फिर से दया बेन बनकर वापस लौटें। बीच में खबर भी आयी थी दिशा वकानी (Disha Vakani) शो में वापसी कर रही हैं। लेकिन अब ऐसी खबर आयी है जिसने सबका दिल तोड़कर रख दिया है।
View this post on Instagram
दिशा वकानी थ्रोट कैंसर से जूझ रही हैं और यही वजह थी कि उन्होंने शो को छोड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिशा वकानी को गले मे परेशानी हो रही थी जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो जांच में आया कि उन्हें थ्रोट कैंसर है। इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। कुछ वक्त पहले ही एक मीडिया चैनल से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि शादी के कुछ वक्त बाद दिशा ने काम किया था। इसके बाद ब्रेक लिया और वह मां बनीं। बच्चे की देखभाल के लिए उन्होंने ब्रेक जारी रखा लेकिन शो नहीं छोड़ा था। असित ने कहा था, हमको उम्मीद थी कि दिशा लौटेंगी। तभी पेंडेमिक आ गया। हम सावधानी बरत रहे थे लेकिन दिशा ने कहा कि वह लौटने में डर रही हैं।
साल 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा वकानी ने कहा था कि हर बार एक ही आवाज को बनाए रखना कठिन था, लेकिन भगवान को धन्यवाद दिया कि इसने उनकी आवाज को कभी प्रभावित नहीं किया या गले की कोई समस्या नहीं हुई। वो इस शो के लिए 11 से 12 घंटे शूटिंग करती थीं।