Brahmastra:आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। बॉयकॉट ट्रैंड के बीच ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लोगों ने खूब पसंद किया। अब तक ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) दुनिया भर में 425 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) साल 2022 में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टा हैंडल पर ब्रह्मास्त्र का पोस्टर शेयर किया जिसमें रणबीर कपूर अपने ‘अग्नि अस्त्र’ में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि 25 दिनों में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 425 करोड़ कर कमाई की।
View this post on Instagram
बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनाने में 410 करोड़ रुपए की लगात लगी थी जिसमें प्रमोशन भी शामिल है। फिल्म ने 425 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।