Tuesday, March 19, 2024
HomeBollywoodMehmood Birthday: खुद को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का दूसरा बाप बताते...

Mehmood Birthday: खुद को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का दूसरा बाप बताते थे महमूद (Mehmood) लेकिन हुआ कुछ ऐसा

Mehmood Birthday:हिंदी सिनेमा के टॉप कॉमेडियन महमूद अली (Mehmood Birthday) की आज जयंती है। चार दशक तक महमूद (Mehmood) ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए। एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ-साथ महमूद (Mehmood) एक्टर, डॉयेक्टर और सिंगर भी थे। महमूद (Mehmood) ने उस दौर में स्ट्रगल कर रहे कई अभिनेताओं का करियर संवार दिया था। वहीं कई अभिनेताओं को पनाह दी। इनमें से एक रहे आज की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)।

Mehmood Birthday:हिंदी सिनेमा के टॉप कॉमेडियन महमूद अली (Mehmood Birthday) की आज जयंती है। चार दशक तक महमूद (Mehmood) ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए। एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ-साथ महमूद (Mehmood) एक्टर, डॉयेक्टर और सिंगर भी थे। महमूद (Mehmood) ने उस दौर में स्ट्रगल कर रहे कई अभिनेताओं का करियर संवार दिया था। वहीं कई अभिनेताओं को पनाह दी। इनमें से एक रहे आज की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का करियर संवारने में महमूद (Mehmood) का बहुत बड़ा हाथ रहा। दोनों में बाप-बेटे के जैसा रिश्ता था। महमूद (Mehmood) खुद को अमिताभ बच्चन (Bachchan) का दूसरा बाप बताते थे। लेकिन दोनों के रिश्तों में बाद में ऐसी कड़वाहट घुली की अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त तक महमूद (Mehmood) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बात नहीं की। कई इंटरव्यू में महमूद (Mehmood) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने कभी महमूद (Mehmood) के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर महमूद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा अमित इंडस्ट्री में 25 साल का हो गया है। भगवान करे उसे इतने ही बेहतरीन पच्चीस साल और नसीब हों। अल्लाह उसको तंदुरस्ती दे सेहत दे, ये उसके लिए ज्यादा जरूरी है।

हुआ कुछ ऐसा कि एक बार अमिताभ बच्चन के पिता गिर गए थे। महमूद उन्हें देखने के लिए अमिताभ के घर गए थे। एक हफ्ते बाद जिस अस्पताल में महमूद का बाय पास हुआ वहीं अमिताभ बच्चन अपने पिता को लेकर भी आए। वहां बिग बी ने महमूद से मुलाकात नहीं की, ऐसे में महमूद कहते हैं कि अमित ने वहां दिखा दिया कि असली बाप असली होता है और नकली बाप नकली।

उन्होंने काफी दुखी होकर कहा कि अस्पताल में आकर अमित ने मुझे विश भी नहीं किया। मुझसे मिलने भी नहीं आया। एक गेट वेल सून का कार्ड भी नहीं भेजा। एक छोटा सा फूल भी नहीं भेजा. ये जानते हुए भी कि भाईजान (यानी महमूद) इसी अस्पताल में है। मेरे साथ तो कर लिया, मैं बाप ही हूं उसका। मैंने माफ कर दिया। कोई बद्दुआ नहीं दी।आई होप वो दूसरों के साथ ऐसा ना करें।

महमूद (Mehmood) के निधन से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गहरा सदमा पहुंचा था। वो उन्हें अपना गॉड फादर मानते थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में महमूद को अपना गॉड फादर बताया था। साथ ही ये बताया था कि कैसे मुश्किल वक्त में महमूद ने उनका साथ दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular