Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रैंड नुपूर शिखरे (Nupur Shekhare) के साथ इंग्जेमेंट कर ली है। बड़े ही फिल्मी स्टाइल में नुपुर ने सबके सामने किस करके इरा को शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में देख सकते हैं कि महफिल के बीच में नुपुर ने घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग पहनाते हुए प्रपोज किया उसे देखकर खुद इरा भी हैरान रह गईं थीं। इरा को बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि नुपुर इस तरह से उन्हें भरी महफिल में प्रपोज करेंगे। नुपुर पेशे से एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वो आमिर खान के साथ सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं। साल 2020 से नुपूर और इरा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) के दमाद नुपूर शेखर (Nupur Shekhare) ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसको लेकर वो अब सुर्खियों में आ गए हैं। नुपुर शिखरे ने जिस वक्त ये फोटोशूट करवाया था उस वक्त इसकी उतनी चर्चा नहीं हुई थी लेकिन आमिर खान की बेटी इरा से रिश्ता जुड़ने के बाद ये फोटोशूट काफी चर्चे में आ गया है। नुपुर का ये फोटोशूट रणवीर सिंह के फोटोशूट से भी ज्यादा बोल्ड है। नुपुर शेखर ने इस फोटोशूट को 2019 में करवाया था।