Tuesday, April 16, 2024
HomeBollywoodAmitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज भी खलती है अपने...

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज भी खलती है अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कमी 

Amitabh Bachchan:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। एक ओर जहां वो टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने वाली है। 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे। वहीं सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ और विकास बहल की ‘गुडबाय’ (Goodbye) में भी बिग बी नजर आने वाले हैं।

Amitabh Bachchan:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। एक ओर जहां वो टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने वाली है। 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे। वहीं सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ और विकास बहल की ‘गुडबाय’ (Goodbye) में भी बिग बी नजर आने वाले हैं।

गुडबॉय (Goodbye) के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने पिता को याद करते-करते बिग बी की आंखे भर आयीं। बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। ‘गुडबाय’  ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बिग बी ने कहा ‘मैं अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद जब लौटा तो एक कमरे में बैठ गया था। मैं बहुत उदास था, तभी मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा कि उन्हें खुश होना चाहिए कि अपने पिता के साथ 60 साल बिता लिए, वह केवल 25 साल ही बिता पाया। उसकी इस बात से मुझे बड़ों के महत्व का एहसास हुआ’।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के मशहूर कवि और लेखक थे। हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ कविता को आज भी लोग पसंद करते हैं। साल 2003 में उनका निधन हो गया था। बिग बी के जीवन पर अपने पिता के आदर्शों का काफी असर है। गुडबाय 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular