Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodShahid Kapoor: 14 साल छोटी पत्नी मीरा के बारें में शाहिद कपूर...

Shahid Kapoor: 14 साल छोटी पत्नी मीरा के बारें में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा बच्चों की तरह करना पड़ता है हैंडल

Shahid Kapoor:हाल ही में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें की। जब करण जौहर ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) उनकी पत्नी मीरा राजपूत के बारें में पूछा तो उन्होंने कहा कि मीरा को बच्चों की तरह हैंडल करना पड़ता है।

Shahid Kapoor:हाल ही में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें की। जब करण जौहर ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) उनकी पत्नी मीरा राजपूत के बारें में पूछा तो उन्होंने कहा कि मीरा को बच्चों की तरह हैंडल करना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा कि जब हमारी शादी हुई, मैं 34 साल का था और वह 20 साल की थी। इसलिए मुझे इसे बहुत अलग तरीके से देखना पड़ा। उसे बच्चों की तरह देखभाल करने की ज़रूरत थी। उसने अपने जीवन में सब कुछ छोड़ दिया था और मुंबई आ गई थी। मैं अपने स्पेस और फिल्मों में सामान्य रूप से बहुत बिजी था। फिल्मी दुनिया बहुत डराने वाली और निर्णय लेने वाली हो सकती है। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था कि मैं बहुत कुछ जानता हूं और मुझे लगता है कि मैं उन्हें बता सकता हूं कि क्या करना है और कैसे होना है। हालांकि, मैं कभी-कभी उनकी रक्षा करने की चाहत से ऐसा करता था। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं खुद उस जगह पर था। मैं लोखंडवाला का एक बच्चा था, जिसने 21 साल की उम्र में अच्छा प्रदर्शन किया था।

बता दें कि साल 2015 में शाहिद कपूर ने दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी की थी। दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular