Raju Srivastava:मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को कल यानि की 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था। जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद दिल्ली की एम्स में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को भर्ती करवाया गया था। अब राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हेल्थ को लेस्टेट अपडेट सामने आयी है।
Raju Srivastava undergoes angioplasty after suffering cardiac arrest
Read @ANI Story | https://t.co/IByBazSrag
#RajuSrivastava #Angioplasty #CardiacArrest pic.twitter.com/aoXEvO2qYv— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2022
बताया जा रहा है कि जब से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तब से उन्हें होश नहीं आया है। हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया जिसके बाद उन्हें सीसीयू (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया है कि एम्स के डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें होश नहीं आया है और उनके शरीर में अब तक किसी तरह की कोई हलचल नहीं देखी गयी है, जो डॉक्टर्स और उनके करीबियों की चिंता को और बढ़ा रहा है।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉक मिला है जिसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है।