Rajesh Khanna:बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से जुड़े किस्सों के बारें में पढ़ने और जानने के लिए आज भी लोग काफी एक्साइटेट रहते हैं। अपने स्टाइल, एक्टिंग और लुक ने उन्हें हिंदी सिनेमा के पहला सुपरस्टार बनाया था। काका अपनी मर्जी के मालिक थे वो शूटिंग पर कभी भी वक्त पर नहीं पहुंचते थे। इस बात का जिक्र कई एक्ट्रेस और एक्टर कर चुके हैं। एक बार कपिल शर्मा में पहुंची जया प्रदा ने भी बताया था कि काका कभी वक्त पर शूटिंग के सेट पर नहीं पहुंचते थे।
अपनी लेट आने की आदत को लेकर एक बार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कहा था कि मेरी परवरिश ही गलत हुई है। काका अपने 6 भाई-बहनों ने सबसे छोटे थे। उनके पिता का नाम नंदलाल खन्ना और माता का नाम चंद्रानी देवी था। राजेश खन्ना के ताऊ जी चुन्नीलाल के कोई बच्चे नहीं थी इसलिए उन्होंने उन्हें गोद ले लिया। चुन्नीलाल और उनकी पत्नी लीलावती खन्ना ने राजेश खन्ना की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी।
राजेश खन्ना को उनके नए माता-पिता खूब प्यार देते थे। राजेश खन्ना को उनकी मांग से अधिक पैसे मिलते और वो जितना मर्जी सोते थे। सोते हुए काका को जगाने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी क्योंकि उनकी मां लीलावती ने इसके लिए सभी को सख्ती से मना कर दिया था। इस तरह राजेश खन्ना बचपन से ही अपनी मर्जी के मालिक बन बैठे थे। शुरुआती दौर में ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपनी महंगी कार में बैठकर फिल्मों में काम मांगने के लिए जाया करते थे।
बताया जाता है कि राजेश खन्ना अपनी पहली फिल्म के पहले दिन की शूट में ही देर से पहुंचे थे। शूटिंग 8 बजे सुबह की थी लेकिन वो 11 बजे पहुंचे थे जिस कारण उन्हें डांट सुननी पड़ी थी। डांट सुनने के बाद राजेश खन्ना ने कहा था कि वो किसी भी चीज के लिए अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदल सकते।