Kaali Controversy:लीना मणिमेकलाई अपनी फिल्म काली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों लीना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसमें काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया। ये पोस्टर सामने आने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में लीना मणिमेकलाई का जमकर विरोध किया जा रहा है। आम जनता से लेकर सेलेब्स और नेता भी इस पोस्टर का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का बयान सामने आया है।
शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध माँ काली का मंदिर है। #कालीबाड़ी।बचपन में कई बार जाता था।बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार बार दोहराता था..
“जय माँ कलकत्ते वाली…
तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!🙏 pic.twitter.com/fwes5vNQMc— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 7, 2022
अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस ट्वीट में अनुमप खेर ने मां काली की एक फोटो को साक्षा करते हुए लिखा है कि शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध माँ काली का मंदिर है। #कालीबाड़ी।बचपन में कई बार जाता था।बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार बार दोहराता था.. “जय माँ कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!
अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट के जरिए लीना मणिमेकलाई पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर लीना की गरिफ्तारी की मांग उठ रही है। विवाद के बढ़ने के बाद ट्विटर ने फिल्म के पोस्टर को हटा दिया। दिल्ली और यूपी में लीना के खिलाफ मामले भी दर्ज करवाए गए हैं। इसी बीच लीना मणिमेकलाई ने एक और पोस्टर शेयर करके बवाल मचा दिया है। इस नए पोस्टर में शिव और पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकारों को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।