Kangana Ranaut:बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मुद्दा कोई भी हो लेकिन कंगना उसमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर देती हैं यहीं वजह है कि वो लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। लेकिन इस बार वो अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पहाड़ों के बीच अपना आशियाना सजाया है। दरअसल, उन्होंने हिमाचल में अपना नया घर बनाया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
View this post on Instagram
अपने होम टॉउन में मनाली में रिवर स्टोन से बने इस नए घर की कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फैंस को झलक दिखाई है। उन्होंने अपने घर के साथ बालकनी की भी झलक दिखाई है। इस घर को नदी के पत्थर, स्लेट और पहाड़ी लकड़ियों से बनवाया है। उन्होंने अपने घर की फोटोज के साथ अपनी तस्वीरें भी खिचवाई हैं, जिनमें अदाकारा प्रकृति को निहारती दिख रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कैप्शन में लिखा, यहां उन लोगों के लिए कुछ है, जिन्हें डिजाइन पसंद है, जिन्हें पहाड़ों की वास्तुकला को लेकर उत्सुकता है, जो स्थानीय लेकिन प्राचीन और पारंपरिक है। मैंने एक नया घर बनाया है, जो मनाली स्थित मेरे मौजूदा घर का विस्तार है..लेकिन इस घर को मैंने माउंटेन स्टाइल में रखा ये रिवर स्टोन, लोकल स्लेट और लकड़ियों से बना है..मैंने घर में हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, कालीन, कढ़ाई और लकड़ी की कारीगरी को भी शामिल किया है।
कंगना का आशियाना फैंस को खूब भा रहा है। फैंस उनके घर की काफी तारीफ कर रहे हैं।