Kangana Ranaut:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) वो अभिनेत्री हैं जो फिल्मों से ज्यादा अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। कंगना की यही बात उन्हें सबसे अलग बनाती है। अक्सर देखा गया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीजेपी का जमकर समर्थन करती नजर आती हैं। लेकिन इस बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीजेपी विरोधी बन गयी हैं।
इन दिनों बीजेपी की निलबिंत नेता नुपुर शर्मा चर्चे में बनी हुई हैं। उन्होंने पैंगबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी दे डाली थी जिसके बाद से नुपुर अधिकांश लोगों के निशाने पर आ गईं। नुपुर को बीजेपी ने भी अपनी पार्टी से निलबिंत कर दिया। हालांकि नुपुर शर्मा ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी लेकिन ये मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुस्लिम देशों की ओर से नुपुर के बयान के बाद भारत की निंदा की जा रही है। अब इस मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी आ गयी हैं।
View this post on Instagram
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मामले में नुपुर शर्मा का सपोर्ट किया है। कंगना ने अपने इंस्टा हैंडल स्टोरी पर लिखा, ‘जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हर रोज किया जाता है तो ऐसे मामलों के लिए कोर्ट है, केंद्र में एक चुनी हुई सरकार है और यह अफगानिस्तान नहीं है। नुपूर अपनी राय रखने की पूरी हकदार हैं, उन्हें जो चारों ओर से धमिकयां मिल रही हैं वो मुझे दिखाई देती हैं, वे लगभग हर दिन हिंदू देवताओं का अपमान करते हैं, तो हम कोर्ट का रुख करते हैं, कृपया यहां अब डॉन बनने की जरूरत नहीं है, यह कोई अफगानिस्तान नहीं है, हमारे पास एक चुनी और चलने वाली सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के तहत चुना गया है, जो भूल गए हैं उनके लिए बस एक रिमाइंडर है।