Juhi Chawla:जूही चावला (Juhi Chawla) 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रहीं। उस दौर में जूही चावला (Juhi Chawla) का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था। उनकी खूबसूरती, अदाकारी और दिलकश अंदाज के लोग दीवाने थे। अपने फिल्मी करियर में जूही चावला (Juhi Chawla) ने कई हिट-सुपरहिट फिल्में दी। अब जूही को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर खुशी से झूम उठेंगे। लंबे वक्त के बाद जूही चावला (Juhi Chawla) पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
“Friday Night Plan” it is 🤩
Thankyou @ritesh_sid &@FarOutAkhtar for such a warm welcome .. See you @excelmovies pic.twitter.com/KN7xKb1O5l
— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 7, 2022
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग वेबसीरिज ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ (Friday Night Plan) में जूही चावला (Juhi Chawla) नजर आने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विटर पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गिफ्ट की झलक दिखाई है जो वेबसीरिज के निर्माताओं ने उन्हें दिया है। वीडियो में वेलकम कार्ड दिख रहा है, जिसमें निर्माता जूही चावला (Juhi Chawla) का वेलकम कर रहे हैं।
मेकर्स ने उन्हें एक नोट भी भेजा है जिसमें लिखा है कि, ‘जूही, हम आपको फ्राइडे नाइट प्लान की टीम में जोड़ने पर बहुत ही उत्साहित हैं और आपके साथ शूटिंग शुरू करने के लिए भी बेहद खुश हैं। वीडियो के शेयर करते हुए जूही चावला (Juhi Chawla) ने कैप्शन में लिखा, ‘इस खास तरीके से स्वागत के लिए रितेश और फरहान अख्तर आपका धन्यवाद। जल्द मिलते है एक्सेल मूवीज पर।’