Monday, March 24, 2025
HomeBollywoodKK: दिवंगत गायक केके (KK) का अंतिम गाना कल होगा रिलीज

KK: दिवंगत गायक केके (KK) का अंतिम गाना कल होगा रिलीज

KK:दिवंगत गायक केके (KK) इस दुनिया को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले गए। उनके चाहने वाले आज भी ये यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि केके (KK) जिंदा नहीं हैं। अब वो केवल यादों में ही रह गए हैं। इसी बीच उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिवंगत गायक केके (KK) का अंतिम गाना कल रिलीज होगा।

KK:दिवंगत गायक केके (KK) इस दुनिया को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले गए। उनके चाहने वाले आज भी ये यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि केके (KK) जिंदा नहीं हैं। अब वो केवल यादों में ही रह गए हैं। इसी बीच उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिवंगत गायक केके (KK) का अंतिम गाना कल रिलीज होगा।

पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म  ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ में केके (KK) ने गाना गाया था। इस गाने के बोले हैं धूप पानी बहने दो…’ गुलजार साहब ने इस गाने को लिखा है और शांतनु मोईत्रा ने इसे कंपोज किया है। गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘केके आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। ‘शेरदिल’ का केके द्वारा गाया गया, गुलजार साहब द्वारा लिखित और शांतनु मोईत्रा द्वारा कंपोज किया गया गाना ‘धूप पानी बहने दे…’ कल आउट होगा।’

फैंस इस गाने को सुनने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular