Jacqueline Fernandez:मनी लॉन्ड्रिग मामले में नाम आने के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। लेकिन अब इस मामले में हाई कोर्ट की ओर से जैकलीन को थोड़ी सी राहत मिलती दिख रही है। अब जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) IIFA अवार्ड में शामिल होंगी। IIFA अवार्ड अबु धाबी में होने वाला है, इसमें शामिल होने के लिए जैकलीन को कोर्ट की कुछ अनुमितियों का पालन करना होगा।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को कुछ शर्तों के साथ IIFA अवार्ड के लिए विदेश में जाने के लिए अनुमित मिल गई है। जस्टिस सुधीर कुमार जैन ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 31 मई से 6 जून तक अबू धाबी जाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही जैकलीन को 1 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीप्ट भी जमा करनी पड़ेगी।
View this post on Instagram
कोर्ट की शर्तों के अनुसार, अगर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सही वक्त पर अबु धाबी से वापस नहीं लौटती हैं तो उनके 1 करोड़ की रकम को कोर्ट के द्वारा जब्त कर लिया जायेगा। कोर्ट ने फैसले में कहा है कि किसी भी निचली अदालत को इस मामले के बीच में बोलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तथ्यों पर विचार विमर्श करने के बाद ही ये फैसला लिया गया है।