Thursday, November 21, 2024
HomeBollywoodKangana Ranaut:कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्वीट...

Kangana Ranaut:कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्वीट पर किया रिएक्ट

Kangana Ranaut:कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपकमिंग फिल्म धाकड़ ( Dhaakad) को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों में फिल्म रिलीज होने वाली है। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ ( Dhaakad) का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। लेकिन कुछ वक्त के बाद उन्होंने ट्रेलर को डिलीट कर दिया। लेकिन अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Kangana Ranaut:कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपकमिंग फिल्म धाकड़ ( Dhaakad) को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों में फिल्म रिलीज होने वाली है। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ ( Dhaakad) का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। लेकिन कुछ वक्त के बाद उन्होंने ट्रेलर को डिलीट कर दिया। लेकिन अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने यूट्यूब चैनल ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया। कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमिताभ बच्चन (Amitab Bachchan) जैसे बड़े लेवेल शख्सियत पर किसका दबाव होगा। कंगना ने आगे कहा कि वह बिग बी के ‘धाकड़’ ट्रेलर को ट्वीट करने के बाद डिलीट करने की वजह कभी नहीं बता सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, बेशक, पसंद और नापसंद हैं लेकिन यह इतना हिट करने वाला है कि मिस्टर बच्चन ने ट्रेलर को ट्वीट किया और फिर उन्होंने इसे और पांच-दस मिनट में हटा दिया।

उनके जैसे स्टेटस वाले शख्स पर किसका दबाव होगा? मैं नहीं जानती, मुझे यह सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लेक्स लगती है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)बोलीं मुझे लगता है कि कहीं न कहीं बहुत पर्सनल इनसिक्योरिटी है जो लोगों में भी है। यह सिर्फ एक शक्तिशाली व्यक्ति नहीं हो सकता। ये एक्टर्स मुझे और मेरे काम को प्रोत्साहित करने में विफल क्यों हैं और खासकर जब यह महिलाओं के लिए है?

वह बॉलीवुड में अच्छे काम और फिल्मों को मान्यता और उनके काम की सराहना करने में कभी भी विफल नहीं होती हैं।
कंगना बोलीं मैंने करण जौहर की ‘शेरशाह’ हो, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ या एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’हो जो फिल्में अच्छी रहीं मैंने उनकी तारीफ की है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular