Sara Ali Khan:बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अब तक के अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। सारा ने रणवीर सिंह, वरुण धवन, अक्षय कुमार, सुशांत सिंह राजपूत और धनुष से बड़े सितारों के साथ काम किया है। इस बार सारा पर्दें पर कुछ नया करने जा रही हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) देश भक्ति फिल्म भारत छोड़ो आंदोलन में नजर आयेंगी।
View this post on Instagram
साल 1942 के भारत आंदोलन पर फिल्म बन रही है, जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आयेंगी। इस फिल्म कानन अय्यर डॉयेक्टर कर रहे हैं। फिल्म के कई सीन की शूटिंग भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस देशभक्ति फिल्म को करण जौहर के धर्मैटिक एंटटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
इसके अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल लीड भूमिका में नजर आने वाले हैं। पहली बार सारा अली खान, विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आयेंगी।