Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodAishwarya Bachchan : ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Bachchan) ने बेटी आराध्या को दी...

Aishwarya Bachchan : ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Bachchan) ने बेटी आराध्या को दी है ऐसी सीख 

Aishwarya Bachchan : इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में रिलीज हुई अपनी दसवीं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉस में मिल रहा है। दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ-साथ यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बताया कि ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Bachchan) ने बेटी आराध्या को कैसी सीख दी है। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या ने बेटी को पैपराजी से मिलने वाली अटेंशन को लेकर क्या सिखाया है।

Aishwarya Bachchan : इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में रिलीज हुई अपनी दसवीं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉस में मिल रहा है। दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ-साथ यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बताया कि ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Bachchan) ने बेटी आराध्या को कैसी सीख दी है। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या ने बेटी को पैपराजी से मिलने वाली अटेंशन को लेकर क्या सिखाया है।

बेटी आराध्या की फोटोज लीक होने को लेकर अभिषेक ने कहा कि नहीं, वे स्कूल या कहीं से भी लीक नहीं हुए थे। जब वो घर से बाहर निकलती है, आप लोग उसे शूट करते हैं। अब जो है, वो है। इसको एनालाइस करने का कोई प्वॉइंट नहीं है। वो दो ऐक्टर्स की बेटी है। साथ ही ऐक्टर्स की पोती भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

अभिषेक ने कहा कि इस पर आराध्या की मां ऐश्वर्या उसको इस बारे में थैंकफुल और हंबल होना सिखाती है कि लोग उसे देखना चाहेंगे, उसकी सराहना करेंगे और इसे प्रिवलेज के तौर पर न ले और जान ले कि आने वाले समय में जब भी और जब आप इस फील्ड में प्रोफेशनल बन जाते हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर आराध्या की तस्वीरें और वीडियोज छाए रहते हैं। फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हैं। बीते दिनों भी आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बहुत ही शुद्ध हिंदी में कविता सुनाती हुई नजर आ रही थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी ने आराध्या की जमकर तारीफ की थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular