Alia Bhatt : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। आलिया ने फिल्म का प्रमोशन भी जोर शोर से किया। वो फिल्म के प्रमोशन के वक्त लीड एक्टर राम चरण और एनटीआर के साथ नजर आयीं। लेकिन अब खबर है कि आरआरआर (RRR) की रिलीज के बाद राजामौली (Rajamouli) से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) खफा हो गईं हैं। वो राजामौली (Rajamouli) से इतनी ज्यादा नाराज हैं कि आलिया ने उन्हें इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आरआरआर (RRR) के डॉयेक्टर राजामौली (Rajamouli) से बहुत ज्यादा गुस्सा हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में फाइनल एडिटिंग के बाद अपने छोटे रोल को लेकर नाराज हैं जिसकी वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘आरआआर’ (RRR) से जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए है। लेकिन एक-दो पोस्ट अभी भी नजर आ रहे हैं जिसमें फिल्म से उनका लुक शामिल है।
लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है वो कहना मुश्किल है। क्योंकि आलिया के इंस्टाग्राम पर अभी भी फॉलोर्अस की लिस्ट में राजामौली का नाम शामिल है। लेकिन ये सच है कि आलिया ने आरआरआर से जुड़े कई पोस्ट अपने इंस्टा से डिलीट कर दिए हैं।
हांलाकि अभी तक इन खबरों पर आलिया या फिर राजामौली की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। ये सच है कि राजमौली (Rajamouli) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी एक्ट्रेस को उनके मुताबिक रोल देने में नाकामयाब रहे। फिल्म में आलिया ने सीता का किरदार निभाया है, जो काफी छोटा सा है। आलिया की प्रेजेंस मजबूत नहीं दिखी है जितनी एक्टर अजय देवगन के कैमियो की दिखी है।