RRR : एसएस राजमौली के डॉयेक्शन में बनी मच अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) इसी सप्ताह 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बिग बजट में बनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन चल रहा है। फिल्म के डॉयेक्टर और पूरी स्टार कास्ट देश के अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में फिल्आम के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट जयपुर पहुंची। आरआरआर (RRR) की स्टारकास्ट को जयपुर में देखकर फैंस बेकाबू हो गए।
View this post on Instagram
बीते दिन फिल्म के लीड एक्टर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जयपुर पहुंचे। जहां उन्हें देखकर भीड़ ऐसी बेकाबू हो गई कि स्टार्स के साथ ही धक्का मुक्की करने लगे। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों स्टार्स को देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई नजर आ रही है। इस दौरान ये स्टार्स अपने फैंस को खुश करने के लिए उनके साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
बता दें कि हैदराबाद (Hyderabad), बेंगलुरू (Banglore), बड़ोदरा (Vadodara), दिल्ली (Delhi), अमृतसर, जयपुर, कोलकाता और वाराणसी (Varanasi) से दुबई(Dubai) तक, निर्माताओं ने फिल्म के बड़े पैमाने पर प्रमोशन की योजना तैयार की है, जिसमें वे 18-22 मार्च तक फिल्म के प्रचार के लिए देश के प्रमुख संभावित बाजारों का दौरा करेंगे।
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। फिल्म में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में है। 25 मार्च को फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म सबसे मंहगी साबित हो सकती है। इसका करीब 400 करोड़ का बजट है। इस बार एसएस राजामौली ने बाहुबली का भी रिकॉर्ड बजट के मामले में तोड़ दिया है।