Shweta Tiwari : टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और ब्यूटीफूल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। श्वेता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। श्वेता उन सेलेब्स में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। इसी बीच श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्वेता बोल रही हैं कि मैं उनसे अच्छी जो घर में पति और बाहर बॉयफ्रेंड रखती हैं।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में श्वेता बोलती हुई नजर आ रही हैं कि समाज में लोगों की अलग-अलग सोच और विचारधारा है। वो लोग भी हैं यहां पर, ऐसे आधे से ज्यादा लोग होंगे…. जिनकी घर पर पत्नी है और बाहर गर्लफ्रेंड है। या ऐसी हैं जिसके घर पर हसबैंड है और बाहर एक बॉयफ्रेंड है…. उससे तो अच्छी हूं ना मैं…. जो कम से कम ये तो खुलकर कह सकती है कि मैं रिश्ते से बाहर आकर कह रही हूं कि मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं।
मैं वो नहीं करना चाहती हूं मैं वो नहीं चाहती हूं लेकिन वही करना चाहती हैं जो सही है बिना ये परवाह किए कि लोग क्या सोचेंगे और मेरे बारे में क्या लिखेंगे। मुझे लगता है कि आप सही हैं मैं एक ऐसा स्टैंड खड़ा करूंगी उन महिलाओं के लिए जो डरती हैं कि दोबारा उनकी लाइफ में परेशानी हुई तो लोग क्या सोचेंगे। वो कुड़ती रहेंगी, डरती रहेंगी, बच्चों को अच्छा ग्रोथ नहीं देंगी क्योंकि ये डर से कि पड़ोसी उनके बारे में क्या कहेंगे…. सो लेडीज…. इससे बाहर निकलें और इसकी परवाह ना करें।
View this post on Instagram
बता दें कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चे में रहीं। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी। लेकिन 9 सालों में ये शादी टूट गई थी। श्वेता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उन्होंने दूसरी शादी टीवी एक्टर अभिनव कोहली से की थी। लेकिन कुछ वक्त के बाद उनकी दूसरी शादी भी टूट गई।