जीनत अमान : जीनत अमान ने 80 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखते ही चारों ओर हंगामा मचा दिया था। लोग उनकी अदाओं और खूबसूरती के दीवाने थे। उस जमाने में जीनत अमान को सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री माना गया था। जीनत मिस इंडिया की सेकंड रनर अप और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनैशनल पैजन्ट का ताज जीतने वाली पहली भारतीय रही हैं। आज जीनत अमान 70 साल की हो गई हैं, लेकिन अभी वो बहुत खूबसूरत हैं। हाल ही में जीनत अमान ने स्टनिंग फोटोशूट करवाया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है।
जीनत अमान के फोटोशूट ने लूटा सबका दिल
हाल ही में जीनत अमान ने जो फोटोशूट करवाया है, इसके लिये जीनत ने दिग्गज फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए कपड़े पहने थे। जीनत को पिक में वाइट कलर के ‘टूल फ्लर केप’ में देखा जा सकता है, जिस पर हाथ से फ्लोरल मोटिफ्स की कढ़ाई की गई थी।
View this post on Instagram
इन्हें कलरफुल सिल्क थ्रेड से तैयार किया गया था। इसके साथ अदाकारा ने शिफॉन स्लिप और ऑफ वाइट क्रेप एम्ब्रॉइडर्ड पैंट्स वेअर किये थे।
View this post on Instagram
फोटोशूट में आशा पारेख और जैकी श्रॉफ भी आये नजर
जीनत अमान के इस फोटोशूट में आशा पारेख और जैकी श्रॉफ भी नजर आए जिसमें उनका कुल लुक लोगों के सिर पर चढ़कर बोलने लगा है और हर कोई इन फोटोज को खूब पसंद कर रहा हैं। जीनत अमान के चेहरे की चमक लोगों का दिल चुरा रही है। इस लुक में वो काफी क्लासी लग रही हैं।