Wednesday, January 15, 2025
HomeMoviesडर्टी पिक्चर को करने से क्यों डर रही थीं विद्या बालन

डर्टी पिक्चर को करने से क्यों डर रही थीं विद्या बालन

आज से ठीक 10 साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। पहली बार इतने बोल्ड अवतार में विद्या बालन को देख दर्शकों के मुंह हैरानी से खुले रह गये थे। विद्या बालन का ये किरदार सबसे हटकर था। या यूं बोला जायें तो द डर्टी पिक्चर उनके करियर की ऐसी पहली फिल्म रही जिसमें उन्होंने इतने ज्यादा बोल्ड सीन दिये।

आज से ठीक 10 साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। पहली बार इतने बोल्ड अवतार में विद्या बालन को देख दर्शकों के मुंह हैरानी से खुले रह गये थे। विद्या बालन का ये किरदार सबसे हटकर था। या यूं बोला जायें तो द डर्टी पिक्चर उनके करियर की ऐसी पहली फिल्म रही जिसमें उन्होंने इतने ज्यादा बोल्ड सीन दिये।

 

ये फिल्म साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की बायोग्राफी पर बेस्ड थी। फिल्म में इतने ज्यादा बोल्ड सीन थे कि इसे कुवैत में बैन कर दिया गया था। फिल्म में विद्या बालन के अलावा, नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर और इमरान हाशमी नजर आये थे। फिल्म में एक ओर जहां एक से बढ़कर बोल्ड सीन थे। वहीं इस कहानी के जरिये एक एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी को पर्दें पर पेश किया गया था। फिल्म का ये डायलॉग फिल्में तीन चीजों पर चलती है एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट काफी मशहूर हुआ। आज भी लोगों की जुबां पर ये डॉयलाग रहता है।

विद्या बालन की एक्टिंग को खूब सराहा गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। लेकिन विद्या बालन इस फिल्म में काम करना इतना आसान नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि डर्टी पिक्चर’ सबसे मुश्किल रोल था. क्योंकि अभिनेत्री के तौर पर सिल्क और मुझमें बहुत अंतर था। मैं डर रही थी। मैंने खुद से कहा कि अगर बेबाकी से ये रोल ना कर सको तो इससे बेहतर है कि ना ही करो। क्योंकि सिल्क बेहद बेबाक एक्ट्रेस थीं लेकिन ऊपर वाले का शुक्रिया कि इस रोल के लिए मुझे बहुत प्यार मिला।

परिणीता फिल्म के निर्देंशक मिलन लूथारिया ने कहा कि वो मेरे साथ फिर से काम करना चाहते हैं। वो मेरे पास आये और उन्होंने कहा फिल्म का नाम द डर्टी पिक्चर होगा और आपको इस फिल्म में काम करना होगा। फिल्म का नाम सुनकर ही मैंने कहा मैं ही क्यों इस फिल्म में काम करुं। तो उन्होंने कहा कि ये बात मैं फिल्म के बाद आपको बताऊंगा। मैं तो स्वीलेस भी नहीं पहनती थी और ये फिल्म तो सुपर बोल्ड फिल्म थी। मुझे इस फिल्म के बारें में सोचने में एक महीना लग गया। उन्होंने फिल्म के लिये अपने मम्मी-पापा से राय ली फिर जाकर फिल्म को साइन किया।

विद्या बालन ने इतनी बेखूबी से फिल्म में अपने किरदार को पेश किया कि ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular