Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम (Govinda Naam Mera) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का किरदार अब तक निभाए गए सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है। अब तक फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही गानों को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
हाल ही में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल का गाना बना शराबी रिलीज हुआ। इस गाने में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल की केमेस्ट्री दर्शकों के दिलों में बस गई है। फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन जारी है। इसी बीच विक्की कौशल ने ब्लैक कलर की झीनी शर्ट में अपनी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर बना शराबी के दौरान की है। विक्की के इस लुक पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड की हसीना कैटरीना कैफ एक बार फिर से विक्की कौशल पर फिदा हो गई हैं। कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के इस लुक पर प्यार लुटाते हुए हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया है।
View this post on Instagram
बना शराबी गाने में विक्की कौशल लवर बॉय के रुप में नजर आ रहे हैं। जुबिन नौटियाल की आवाज से सजे इस गाने में तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है। बता दें कि गोविंदा नाम मेरा फिल्म में विक्की कौशल एक स्ट्रगलिंग कोरियोग्राफर गोविंदा की भूमिका निभा रहे हैं जो घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसा हुआ है। भूमि पेडनेकर फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी की भूमिाृका निभा रही है जबकि कियारा आडवाणी विक्की की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आयेंगी।
गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 16 दिसंबर, 2022 को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।