Aap Jaisa Koi Song out: आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एन एक्शन (An Action) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना एक्शन करते हुए दिखेंगे। बीते दिनों फिल्म का पहला गाना जेड़ा नशा रिलीज हुआ था। इस गाने में नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना का जबरदस्त डांस देखने को मिला था। अब फिल्म का दूसरा गाना आप जैसा कोई रिलीज हो चुका है।
इस गाने में मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान खुराना की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। मलाइका गाने में काफी सेक्सी और ग्लैमरस लग रही हैं। उनके डांस मूव्स काफी कमाल के हैं। मलाइका जिस गाने पर डांस कर रही हैं वो हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान का आईकॉनिक सॉन्ग है। मलाइका ने अपने लटके-झटकों से फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने को जेहरा एसके और अल्तमश एफपी ने अपनी आवाज दी है।
View this post on Instagram
आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi Song) गाने में मलाइका और आयुष्मान खुराना का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। साथ ही मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस अदाओं का जादू भी आपको आसानी से देखने को मिल जायेगा। गाना फैंस को रेट्रो वाइब्स दे रहा है ये फुट टैपिंग बीट्स आपको को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
इस गाने को लेकर तनिष्क बागची ने कहा आप जैसा कोई एक बहुत ही फ्रेश गाना है। नया साल लगभग आने वाला है, निश्चित रूप से ये गाना लोगों की पार्टी में बजाया जाएगा। इस गाने में आयुष्मान और मलाइका की जोड़ी एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी। मैं चाहता था कि गाने को एक परफेक्ट डांस नंबर के लिए सभी चीजों को शामिल किया जाए। इसमें आकर्षण, बीट्स, ग्लैम का संकेत और एक दिलचस्प जोड़ी है।
एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना सेलिब्रिटी मानव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं जयदीप अहलावत पॉलिटिशियन भूरा सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं। जो अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मानव की जान के प्यासे दिख रहे हैं। इस फिल्म की कहानी सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के आस-पास घूमती हुई दिखाई देगी।