Pathaan Teaser: बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान का आज बर्थडे है। इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। ये सरप्राइज उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शाहरुख खान ने खुद पठान के टीजर की जानकारी दी है।
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…पठान टीजर अब आउट हो गया है। 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर YRF50 के साथ पठान सेलिब्रेट करें। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है।” सोशल मीडिया पर टीजर के सामने आते ही मानो आग लग गई है। 1 घंटे पहले शेयर किए गए इस टीजर को जमकर लाइक्स और व्यूज मिल रहे है।
टीजर की बात की जाए तो तो काफी शानदार लग रहा है। पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की जोड़ी मिलकर धमाल मचा रही है। शाहरुख खान के लुक की बात करें तो काफी खौफनाक लग रहा है। उनके लुक को देखकर रौंगटे खड़े हो जायेंगे। फिल्म में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा।
इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुकी है।