Deepika Padukone: जानी-मानी अभिनेत्री बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। फिल्म ओम शांति ओम से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली दीपिका ने बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, रामलीला जैसी सुपरडुपर हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी है। उनकी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में एक बड़ी एक बड़ी फैन फ्लोइंग है। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वहीं खूबसूरती के मामले में भी दीपिका किसी से कम नहीं हैं। दुनिया की 10 मोस्ट ब्यूटीफूल महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम शामिल हो गया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वर्ल्ड की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल अकेली इंडियन एक्ट्रेस हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ब्रिट्रिश एक्ट्रेस जूडी कॉमर का नाम है। दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं। इस लिस्ट को एक साइंटिस्ट ने तैयार किया है। उन्होंने वर्ल्ड की मोस्ट ब्यूटीफुट वुमेन की लिस्ट तैयार करने के लिए ‘गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी’ नाम से एक प्राचीन ग्रीक टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए लेटेस्ट कम्यूटराज्ड मैपिंग स्ट्रैटजी को यूज किया है।
‘गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी’, जिसे Phi भी कहा जाता है ये मैथेमैटिक्स मैथेड है। सुंदरता को किसी के चेहरे और बॉडी पर स्पेसिफिक रेश्यो के तहत मापा जा सकता है और न्यूमरिकल फॉर्म में रेश्यो 1.618 के जितना करीब होता है, जो Phi के बराबर होता है। इस स्केल के मुताबिक दीपिका पादुकोण 91.22 प्रतिशत आयी हैं। दीपिका पादुकोण की इतनी बड़ी उपलब्धि से उनके फैंस काफी खुश हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ भी फिल्म में नजर आने वाली हैं।