Hema Malini birthday : हिंदी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) का जादू 70 से लेकर 80 दशक दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था। हेमा मालिनी (Hema Malini) अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार अदाकारी और बेहतरीन डांस के लिए दर्शकों के दिलों पर छाई रहीं।
उस दौर में हर लड़कों की चाहत थी कि उनकी पत्नी या प्रेमिका बिल्कुल हेमा मालिनी (Hema Malini) के जैसी हो। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने करोड़ों दिलों को तोड़ दिया था। धर्मेंद्र से शादी करके हेमा मालिनी काफी खुश थीं लेकिन शादी के दूसरे दिन ही एक्टर और डॉयेक्टर मनोज कुमार ने उन्हें ऐसी सजा दी जिससे हेमा मालिनी नाराज हो गई थीं।
ये किस्सा साल 1980 का है जब मनोज कुमार की जानी-मानी सुपरहिट फिल्म क्रांति की शूटिंग चल रही थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म के लिए मनोज कुमार ने अपनी पूरी संपत्ति दांव पर लगा दी थी। फिल्म में हेमा मालिनी, मनोज कुमार के साथ लीड रोल में थीं। उस वक्त हेमा मालिनी रजिया सुल्तान की शूटिंग में भी बिजी थीं। रजिया सुल्तान की शूटिंग के वक्त ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ चोरी-चुपे शादी रचा ली थी।
शादी के दूसरे दिन ही हेमा मालिनी क्रांति के सेट पर जा पहुंचीं और कहा कि आज की शूटिंग जल्दी खत्म कर लेनी चाहिए क्योंकि उन्हें किसी और फिल्म की शूटिंग के लिए भी जाना है। हेमा की ये बात सुनकर मनोज कुमार को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। हेमा मालिनी की इस बात से नाराज होकर मनोज कुमार ने उन्हें पूरे दिन सेट पर बैठाए रखा था। जिससे हेमा मालिनी भी अंत में नाराज होकर घर लौट गई थीं। दरअसल हुआ कुछ ऐसा था हेमा मालिनी शादी के अगले ही दिन क्रांति के शूट में सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं, क्योंकि वो शादीशुदा थी और इस सीन को कभी और शूट करने के लिए कह रही थीं जिस पर मनोज कुमार नाराज हो गए थे।
हेमा मालिनी उस वक्त रजिया सुल्तान फिल्म पर ज्यादा ध्यान दे रही थीं उन्हें लगता था कि रजिया सुल्तान हिट होगी। रजिया सुल्तान और क्रांति दोनों ही फिल्में रिलीज हुई। रजिया सुल्तान तो फ्लॉप साबित हुई वहीं क्रांति ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई।