Vaishali Thakkar:टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने इंदौर में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक से इस खबर के सामने आने से वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की फैमिली, फैंड्स और उनके फैंस सदमे में हैं।
View this post on Instagram
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में काम किया था। इसके अलावा वो ससुराल सिमर में अंजलि के किरदार में नजर आ चुकी हैं। मनमोहिनी’, ‘सुपर सिस्टर्स’, ‘विष और अमृत’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया था। पुलिस को वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वैशाली करीब एक साल से इंदौर में रह रही थीं। बताया जा रहा है अपनी लव लाइफ के लिए वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
उन्होंने मरने से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट किया था। ये एक फनी वीडियो था। इसमें वैशाली कहती नजर आ रही हैं, बेबी मैं तुम्हारे लिए गाना गाऊं। इसके बाद वह गाना ‘दिल, जिगर, नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूंगी। गाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वैशाली ब्लू डेनिम और ब्लैक टॉप में दिखाई दे रही हैं। उनके फैंस ने इस वीडियो को खूब पसंद किया था। लेकिन, किसे पता था कि, वह मात्र 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह देंगी।