Saturday, January 18, 2025
HomeBollywoodDrishyam 2: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का पहला...

Drishyam 2: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का पहला लुक आया सामने

Drishyam 2:बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अजय देवगन ने अब फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर दृश्यम 2 (Drishyam 2) का पोस्टर शेयर किया है। 

Drishyam 2:बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अजय देवगन ने अब फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर दृश्यम 2 (Drishyam 2) का पोस्टर शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

सामने आए पोस्टर में अजय देवगन का लुक काफी दमदार लग रहा है। अजय देवगन अपने हाथों में  बेलचा थामे  हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है, ‘सवाल यह नहीं कि आपकी आंखों के सामने क्या है, सवाल यह है कि आप देख क्या रहे हैं।’ साथ ही साथ अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

फिल्म  ‘दृश्यम 2’ में एक बार फिर से पुलिस और विजय यानि की अजय देवगन के बीच जबरदस्त माइंड गेम देखने को मिलने वाला है। ‘दृश्यम’ की कहानी जहां 2 और 3 अक्टूबर के आस-पास बुनी गई। अब सीक्वल में उसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में अजय देवगन विजय सलगांवकर का किरदार निभाते दिखेंगे।

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम के साथ-साथ ने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर यह पोस्टर शेयर किया है। दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ-साथ श्रिया सरन, और इशिता दत्ता अहम किरदार में दिखेंगी। फिल्म में संगीत डीएसपी यानी देवी श्री प्रसाद ने दिया है। वहीं इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। दृश्यम 2 का पोस्टर सामने आते ही फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि दृश्यम 2 अगले महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular