Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने 80 साल पूरे कर लिए है। उन्हें इस मौके पर चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने भी पापा को जन्मदिन की बधाई संदेश दिया है। उन्होंने इंस्टा हैंडल पर पापा के लिए पोस्ट लिखा है- पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हसदी जावां, धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के , मैं लाभियाँ अपनीयां छावां, दुःख वि अपने सुख वि अपने ,मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ ,दिल नु एह समझावां ,तू झूम झूम झूम झूम , तू झूम झूम झूम झूम….ये कविता लिखते हुए उन्होंने लास्ट में लिखा है – To my grand old man Happy 80th Birthday
View this post on Instagram
नतिन नव्या नवेली नंदा ने नाना को बधाई देते हुए लिखा, तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
View this post on Instagram