Aryan Khan:बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर आर्यन खान (Aryan Khan) की फैन फ्लोइंग किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है। अब आर्यन के लुक की दीवानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली हो गई हैं। सजल अली ने सोशल मीडिया पर आर्यन के लिए प्यार लुटाया है।
सजल अली वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम में काम किया था। सजल ने अपने इंस्टा हैंडल स्टोरी पर आर्यन की एक फोटो शेयर की है और उस पर हवाएं गाना बैकग्राउंड पर चलाया है। इसके साथ सजल ने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। सजल ने आर्यन की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें आर्यन ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है। सोचने वाली बात यह है कि सजल ने आर्यन के इंस्टाग्राम पर जाकर उनकी पुरानी फोटो को निकालकर इसे शेयर किया है यानी वह उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सजल एक बार फिर से बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम करती हुई नजर आने वाली है। वो शेखर कपूर के डॉयेक्शन में बनने वाली फिल्म में ‘वॉट्स लव गॉट टू डू विद इट’ में नजर आयेंगी।